वसूली की रकम बंटवारे को लेकर भीड़े सिपाही दीवान,एसएसपी की गिरी गाज

चौकी इंचार्ज समेत तीनो को हटाया

गोरखपुर । गुलरिहा थाने की सरहरी चौकी पर बुधवार की रात में वसूली की रकम बंटवारे को लेकर दीवान और सिपाही आपस में भिड़ गए। चौकी इंचार्ज व अन्य सिपाहियों ने बीच-बचाव कर मामला शान्त कराया। पर यह खबर छिप नहीं पाई। जानकारी होने पर एसएसपी ने चौकी इंचार्ज, दीवान और सिपाही को वहां से हटा दिया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किसी कारोबारी ने एक सिपाही को कुछ पैसा दिया था। सिपाही ने इसकी जानकारी अपने किसी और साथी को नहीं दी। जब इसकी जानकारी अन्य पुलिसकर्मियों को हुई तो उनमें आक्रोश बढ़ने लगा। पुलिसवालों ने यह नियम बनाया था कि वसूली में जितना भी इकट्ठा होगा उसकी जानकारी सभी को होगी।

उस रकम को बाद में सभी में बांटा जाएगा। पर उस सिपाही ने वसूली के पैसे की बात छिपा कर इस अलिखत नियम को तोड़ दिया था। मामला दीवान के दरबार में पहुंचा तो दीवान ने भी गुस्से में सिपाही को अपशब्द बोल दिया। इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी बढ़ गई।

दोनों मारपीट पर आमदा हो गए। इसकी जानकारी पुलिसवालों ने चौकी इंचार्ज को दी। चौकी इंचार्ज ने अन्य सिपाहियों के साथ मिलकर बीच-बचाव कर दोनों अलग किया। यह खबर जब एसएसपी तक पहुंची तो उन्होंने तीनों को वहां से हटा दिया।