बारिश से किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

अम्बेडकरनगर। जिले के अकबरपुर, भीटी, आलापुर, जलालपुर, टाण्डा तहसीलों में पिछले 24 घंटो से लगातार रुक रुक कर हो रही बारिश से मौसम हुआ सुहाना, इस बारिश के बाद से पूरे जिले के किसानो के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है, और बात करे अगर धान की फसल की तो अब तक जो खेती पिछड़ गई थी बारिस के अभाव में, अब रोपाई का काम जोरो पर शुरू हो गया है, अभी तक सिर्फ टाण्डा और जलालपुर में ही बारिश अधिक मात्रा में हुई थी लेकिन पिछले 24 घंटे से सभी अन्य 3 तहसीलों में भी बारीश हो रही है जिसके बाद से किसानों और आम जनमानस को बड़ी राहत मिली है।

जिले के आलापुर तहसील में भी खूब झमाझम बारिश हो रही है, इसी तेज बारिश के चलते खेत मे धान रोपाई कर रहे एक युवक को करेंट भी लग गया लेकिन उसे खेत मे काम कर रहे अन्य लोगो ने तुरंत अस्पताल पहुचाया जहा उसकी हालत सामान्य है, फिलहाल इस तेज बारिश का असर ये है कि अभी तक जिले में वाटर लेवल जो काफी नीचे चला गया था उस वाटर लेवल के अब काफी हद तक सुधरने के आसार अब लग रहे है। वही किसानों का कहना है कि उनको भी उम्मीद नही थी कि इस साल बारीश होगी लेकिन सूखा पड़ने के बाद अब बारिश होना बहुत ही खुशी की बात है। और ये आसार जरूर बन गए है कि धान की फसल जरूर हो जाएगी, और सिचाई की लागत भी बच जाएगी। क्योकि अभी तक जिले में सूखे जैसी स्थिति बनी हुई थी और कुछ प्रतिशत किसानों ने अपने संसाधनों से सिचाई करके धान की रोपाई की थी ,बाकी किसान संसाधन न होंने और अधिक लागत लगने की वजह से रोपाई नही कर रहे थे उन्होंने खाली खेत जुताई कर के छोड रखे थे, लेकिन पिछले 24 घंटे की बारिश ने लोगो के और खास कर किसानों के चेहरे पर मुस्कान जरूर ला दी है।