साजिश के तहत तेजी से प्रचारित कर अश्लील शब्द पर यादव समाज आक्रोशित
रिपोर्ट @ जय प्रकाश यादव
जौनपुर। सोशल मीडिया में समाज को जातियों में विभाजित करने की साजिश के तहत तेजी से प्रचारित कर अश्लील शब्द पर यादव समाज आक्रोशित हो गया है। जिसके चलते समाजसेवी अभिषेक यादव के साथ अखिल भारतीय यादव महासंघ युवा के जिलाध्यक्ष ऋषि यादव व पदाधिकारियों और सपा कार्यकर्ताओं ने अभद्र और अश्लील भाषाओ का प्रयोग करने वाले तपन चौबे पुत्र राजदेव चौबे पोस्ट सागर रायपुर, गोपीगंज थाना जिला भदोही के रहने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर गुरुवार को पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशन पर सिटी मजिस्टे्ट को ज्ञापन दिया।
समाजसेवी अभिषेक यादव ने कहा कि इस समाज को दूषित करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। साथ साथ तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए। यदि ऐसा नहीं हुआ तो यादव समाज आंदोलन करेगा।
इस अवसर पर अभिषेक यादव,कृष्णा यादव,सभासद विकास यादव,भीम यादव,राकेश यादव,डॉ अमित यादव,प्रमोद कुमार यादव, राहुल यादव, मनीष यादव, रामनगीना यादव, अवधेश यादव, मंगला यादव, भीम यादव, लवकुश यादव, शशिकांत यादव, विकास विदुली, समेत दर्जनो लोग उपस्थित रहे।