फैजाबाद के रूदौली में तहसील के सर्किल के तीनों थानो पर समाधान दिवस

फैजाबाद जनपद के रूदौली तहसील के सर्किल के तीनों थानो पर समाधान दिवस

फैजाबाद। फैजाबाद जनपद के रूदौली सर्किल के तीनों थांनो में समाधान दिवस पर बारिश का असर देखने को मिला।कोतवाली रूदौली 6,थाना मवई में 6 व् थाना पटरंगा में मात्र 1 मामला पंजीकृत हुआ जिसमें एक मामले का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

गाजीपुर में महिला से कुछ इस तरह ठगे गए 25 हजार रूपये,हो जाए सावधान

जानकारी के अनुसार नवागत एसडीएम टीपी वर्मा की अध्यक्षता में थाना पटरंगा में आयोजित समाधान दिवस में सन्नाटा पसरा रहा।मात्र एक मामला दर्ज हुआ जिसे उपजिलाधिकारी ने संयुक्त टीम के ज़रिये निस्तारित कर दिया वहीँ पूर्व के एक लम्बित मामले का भी निस्तारण भी संयुक्त टीम ने कराया।कोतवाली रूदौली में तहसीलदार शिव प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में संतोष कुमार निवासी दशरथ मऊ, बदीउज़्ज़माँ निवासी कोपकाप, राज कुमारी निवासिनी बिडहार व् राम बख्श निवासी जमुनिया मऊ सहित 6 मामले दर्ज हुए जो निस्तारण के लिए राजस्व व् पुलिस की संयुक्त टीम को सौंप दिया गया।इस मौके पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशाद अली,चौकी इंचार्ज किला श्रीप्रकाश सिंह,राजस्व निरीक्षक विश्वनाथ सिंह,लेखपाल शोभाराम,सुभाष चंद्र मिश्रा,राजित राम सहित अन्य लेखपाल व् पुलिस कर्मी मौजूद रहे।मवई थाना में आयोजित समाधान दिवस में भी 6 मामले आये।यहाँ थाना प्रभारी रिकेश सिंह की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

फ़र्ज़ी कॉल और मैसेज से है परेशान तो यूज़ करें यह एप, निकाले उसकी डिटेल 

थाना प्रभारी रिकेश सिंह ने बताया कि 6 मामले समाधान दिवस में आये अधिकांश मामले नाली तथा जल निकासी के थे जिनको निस्तारण के लिये राजस्व विभाग तथा पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौके पर भेज दी गयी ।समाधान दिवस में नायब तहसीलदार नरसिंह नरायण वर्मा,सैदपुर चौकी इंचार्ज नन्द हौसिला यादव,बाबा बाजार चौकी इंचार्ज सतेन्द्र सिंह,उप निरीक्षक गजेंन्द्र खरवार,उप निरीक्षक कन्हैया कुमार यादव,रमाशंकर सरोज, दिवाकर यादव,लेखपाल बृजनाथ दुबे,सौरभ सिंह,राम लखन राकेश पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।