20 जुलाई को 21 वर्षीय युवक सोनू गुप्ता की गोलीमारकर हुई थी हत्या, पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए हत्या का खुलासा किया
गाजीपुर। गाजीपुर जनपद के करंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत 20 जुलाई को सोनू गुप्ता नामक 21 वर्षीय युवक की गोलीमारकर हत्या हुई थी जिसके बाद पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए जाँच शुरू कर दिया था। आज पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्यारों को मिडिया के सामने पेश किया जिसके बाद पता चला की ऋषिकेश यादव व मंगल यादव ने मिलकर हत्या किया था। बताया जा रहा है हत्यारा ऋषिकेश यादव पिता व मंगल यादव पुत्र है। रंजिश के कारण सोनू यादव की हत्या की थी।
वही एस.पी. सिटी ने बताया की पिछले दिनों सोनू गुप्ता नामक युवक की हत्या हुई थी जिसमे पुलिस ने दो लोगो को गिरफतार किया है। इसमें पिता ऋषिकेश यादव व् पुत्र मंगल यादव ने पुरानी रंजिश के कारण गोलीमारकर हत्या की थी। इस हत्या में इस्तेमाल किये गये पिस्टल को भी बरामद कर लिया गया है।