समाजवादी प्रचारक स्व: ज्ञानेश्वर मिश्र की आज 86वी जयंती धूमधाम से मनाई गयी
लखनऊ । प्रदेश में समाजवादी प्रचारक स्व: ज्ञानेश्वर मिश्र की आज 86वी जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है वही गाजीपुर में स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर समाजवादियो द्वारा स्व:ज्ञानेश्वर मिश्र की जयंती मनाई गई..इस दौरान जिले भर से नेता व् कार्यकर्ताओ स्व:ज्ञानेश्वर मिश्र की फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रधान्जली दिया साथ ही उनकी विचारधारा को लोगो को बताया ।
गाजीपुर में महिला से कुछ इस तरह ठगे गए 25 हजार रूपये,हो जाए सावधान
वही समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ननकू यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा की आज सपा बसपा के गठ्बन्धन ने बीजेपी के गले की फांस बन चुकी है।सपा के जिलाध्यक्ष ने कहा की आज समाजवादी प्रचारक स्व:ज्ञानेश्वर मिश्र की 86वी जयंती मनाई गई है जिसमे जिले भर से नेता व् कार्यकर्ता इस जयंती पर शामिल हुए और स्व:ज्ञानेश्वर मिश्र की फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रधान्जली दिया।
फ़र्ज़ी कॉल और मैसेज से है परेशान तो यूज़ करें यह एप, निकाले उसकी डिटेल
साथ ही कहा की आज प्रदेश में सपा बसपा के गठ्बन्धन ने बीजेपी के गले की फांस बन चुकी है..क्योकि बीजेपी ने सपा बसपा को आपस में लड़ाने का काम किया है और दोनों पार्टियों के एक होने से ये लोग परेशान है,जनता यही चाहती थी की सपा बसपा एक हो जाये,और एक होकर इस बार के लोकसभा चुनाव में लड़े।