एक्‍शन में SSP – जल्द ही 36 बदमाशों पर घोषित होगा इनाम

गोरखपुर। कुछ ही दिनों में जिले में 36 और बदमाशों पर इनाम घोषित हो जाएगा। इसकी प्रक्रिया पूरी करने के साथ ही फाइल भेजने का जिला कप्तान ने निर्देश दिया है। वहीं जिले में 18 इनामी बदमाश पहले से पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। पुलिस उनकी तलाश पूरी नहीं कर पा रही है।

जिला कप्तान शलभ माथुर ने बताया कि जनवरी महीने तक गोरखपुर में 26 इनामी बदमाश थे। जनवरी से अब तक 8 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 18 इनामी बदमाश अभी भी फरार चल रहे हैं। इन बदमाशों पर एसएसपी ने इनाम बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं जिले में वर्तमान समय में विभिन्न अपराधों के 36 बदमाश फरार चल रहे हैं। इनकी लिस्टिंग कर इनकी अपराध की गंभीरता को देखते हुए इनाम घोषित करने की भी एसएसपी ने तैयारी शुरू कर दी। उन्होंने बदमाशों के खिलाफ थानेवार रिपोर्ट मांगी है। जल्द ही यह बदमाश इनामी हो जाएंगे।

यह हैं गोरखपुर में फरार वांक्षित अपराधी

  • छांगुर नट- साकिन डुमरी, चौरीचौरा गोरखपुर 5 हजार
  • जुबैर- मदाईन, दुधारा, संतकरीबनगर 12 हजार
  • मो. आलम उर्फ गुड्डू, मुंडेरा बाजार चौरीचौरा 25 हजार
  • पिंटू सिंह उर्फ बृजेश प्रताप सिंह- नंदानगर, शाहपुर 25 हजार
  • भोला सिंह- खनिमपुर, सहजनवां 12 हजार
  • गिरजा यादव- मेहदरिया, पीपीगंज 25 हजार
  • जयंत सरकार- एके पैथालॉजी, कूड़ाघाट, गोरखपुर 7.5 हजार
  • इंद्रीश अंसारी- खजाना, भैरवा, नेपाल 25 हजार
  • रोहित सिंह- बख्तियारपुर, हकीकतपुर, पटना, बिहार 12 हजार
  • प्रदीप उर्फ राकेश- करीमनगर, चिलुआताल 10 हजार
  • राजू अंसारी उर्फ आफताब- बगहा, रसूलपुर, बिहार 25 हजार
  • अनिल- मजुरी गगहा, गोरखपुर 12 हजार
  • जीवन शर्मा- एकला बाजार, बेलीपार, गोरखपुर 25 हजार
  • रमेश यादव, करजही, बेलीपार, गोरखपुर 25 हजार
  • ओमप्रकाश चंद्र, नर्रे बुजुर्ग, गगहा, गोरखपुर 25 हजार

फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए उनपर इनाम बढ़ाया जाएगा। वहीं, अलग-अलग क्राइम में फरार चल रहे बदमाशों पर इनाम घोषित किया जाएगा। इसकी लिस्ट तैयार कराई जा रही है ।