श्रावण मास मे कावड़ियों की सुरक्षा एवं यातायात के सम्बन्ध में SSP वाराणसी ने की गोष्ठी

गोष्ठी में कावड़ियों के यात्रा मार्ग में यातायात व्यवस्था सरल व सुगम एवं सुरक्षित बनाने हेतु दिया निर्देश

वाराणसी। वाराणसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने पुलिस लाइन स्थित सभागार मे श्रावण मास मे कावड़ियों की सुरक्षा एवं यातायात के सम्बन्ध में गोष्ठी का आयोजन किया। श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, की अध्यक्षता में पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी, परिक्षेत्र वाराणसी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी व जिलाधिकारी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण जनपद वाराणसी तथा समस्त क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारियों की श्रावण मास / कावड़ यात्रा के सम्बन्ध में बैठक की गयी। इस दौरान निर्देशित किया गया कि कावड़ समितियों और पीस कमेटियों की बैठक की जाये। कावड़ियों के यात्रा मार्ग में यातायात व्यवस्था सरल व सुगम एवं सुरक्षित बनाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया।

आपको बता दे कि देश मे 27 जुलाई से सावन का महीना प्रारंभ होने वाला है, इस महीने में धर्म की नगरी वाराणसी में लाखों श्रद्धालु बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए कावड़ लेकर आते है। ऐसे में श्रावण को लेकर अधिकारी तैयारियों में जुटे है।