मुन्ना बजरंगी गैंग के दो इनामी शूटर को एसटीएफ ने दबोचा

रंगदारी के टेरर को लेकर आजमगढ़ में बदमाशों ने चलाई थी गोली

गोरखपुर। एसटीएफ गोरखपुर को मिली बड़ी कामयाबी, कुख्यात मुन्ना बंजरगी गैंग के दो ईनामी शूटरों को  गिरफ्तार किया और साथ मे दो तमंचा, कारतूस, मोबाइल और लूट की एक बाइक बरामद किया।

धनबाद जेल में बंद आका अमन सिंह के इशारे पर ये  मांगते थे रंगदारी, अमन सिंह ने ही चर्चित नीरज सिंह हत्याकांड को दिया था अंजाम, जेल में बंद कुख्यात अमन सिंह गुर्गो के जरिए मांग रहा है रंगदारी।

रंगदारी के टेरर को लेकर आजमगढ़ में बदमाशों ने चलाई थी गोली, जानलेवा हमले में बाल-बाल बचे थे कपड़ा व्यवसाई नीरज जायसवाल, ट्रेवेल्स कारोबारी ज्ञानू सिंह की हत्या के फिराक में थे शातिर शूटर, शूटरों की गिरफ्तारी को लेकर 30-30 हजार का घोषित था ईनाम, एसटीएफ ने मुठभेड़ के दौरान बीती देर रात खोराबार इलाके से की गिरफ्तारी।