गोरखपुर। भीड़भाड़ वाले इलाकों और बैंकों के पास शरीर पर गोबर, कोई लेप लगने की झूठी बात कह कर लोगों को लूटने वाले एक घुमंतु गिरोह को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर पर्दाफाश किया है।
गिरोह के पांच सदस्यों को एसटीएफ ने रेलवे स्टेशन रोड से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पकड़े गए सभी बदमाश जिला गोंडा के अलग-अलग जगहों के रहने वाले हैं इन लोगों ने दूसरे प्रदेशों में भी लूट की बात कबूल की है लगातार हो रही लूट की ऐसी वारदातों के मद्देनजर एसटीएफ एसएसपी ने टीम बनाई थी मुखबिर की सूचना पर इंस्पेक्टर सतप्रकाश सिंह के अगुवाई में टीम ने रेलवे स्टेशन रोड पर पांच घुमंतू लोगों को हिरासत में लिया।
पूछताछ में पता चला कि यह लोग बैंक में रकम निकासी का फार्म भरने के दौरान रुपए निकालने वालों की जानकारी कर लेते थे जैसे ही रुपए निकालकर लोग बाहर आते थे उनके शरीर पर गोबर लेप या फिर गंदगी लगे होने की बात कहते थे झांसे में आकर जब लोग गंदगी देखने की कोशिश करते थे यह उन्हें लूट कर फरार हो जाते थे पकड़े गए बदमाशों ने बहराइच में दो वारदात करने की बात कबूली है।
वारदात को अंजाम देकर इन लोगों ने गोरखपुर में ठिकाना बना लिया था पकड़े गए बदमाशों की पहचान गोंडा के छोटी खत्री वजीरगंज निवासी श्री राम रिंकू गोंडा के रामगढ़वा निवासी श्याम बाबू विक्रम और दूल्हा पुर गोंडा के निवासी विमल कुमार उर्फ बाबा के रूप में हुई है।
बदमाशों के पास से 5 मोबाइल फोन ,फर्जी आई कार्ड ,आधार कार्ड एक ATM कार्ड और 11200 भी बरामद हुए हैं।