ट्रकों की हड़ताल की वजह से अभी बाजार पर कोई विशेष असर नहीं पड़ा है।
गोरखपुर । ट्रक आपरेटरों की हड़ताल का आज छठवा दिन है, लेकिन आपरेटरों के दावों के उलट बाजार पर कुछ खास असर नही दिख रहा है। महेवा मंडी में रोज की अपेक्षा बमुश्किल 18 फीसदी ट्रकें ही कम आई हैं। वहीं नकहा रेलवे स्टेशन पर सिमेंट और खाद की रैक पर भी खास असर नहीं दिख रहा है। दो-पहिया और चार पहिया वाहनों के स्टाक को लेकर भी अभी कोई दिक्कत नहीं दिख रही है।
ट्रकों की हड़ताल की वजह से अभी बाजार पर कोई विशेष असर नहीं पड़ा है। सब्जी, फल, दूध, समेत कच्चे माल और रोजमर्रा के सामानों को ले जाने-ले आने वाले ट्रकों के संचलन कुछ कम हुआ है लेकिन कीमतों पर असर नहीं दिख रहा है। महेवा मंडी में आलू-प्याज और गल्ली मंडी में कोई खास असर नहीं दिख रहा है। मंडी में टमाटर और नीबू की आवक कम हुई है। दुकानदारों का कहना है कि टमाटर नासिक से आता है। वहीं नीबू बंगाल, आंध्रा आदि से आते हैं।
चीनी, मैदा के दाम घटे,अरहर स्थिर
हड़ताल के बावजूद महेवा मंडी में रोजमर्रा की कई वस्तुओं के दाम घट गए हैं। मसलन, चीनी 3640 रुपये प्रति कुंतल की जगह 3580 से 3600 रुपये प्रति कुंतल की दर से बिकी। तीन दिन पहले मैदा का दाम में प्रति 45 किलो 30 से 40 रुपये की कमी दर्ज की गई है। अरहर का दाम स्थिर है।