UP बोर्ड परीक्षा में फेल होने पर छात्र ने खाया ज़हर, मेडिकल कालेज में मौत

रिजल्ट देख कर छात्र डिप्रेशन में चला गया था

गोरखपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा में फेल होने पर इंटर के छात्र सतेंद्र ने जहर खा लिया इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में उसकी आज मौत हो गई, सतेंद्र को हाई स्कूल में 65 फ़ीसदी अंक मिले थे इंटर का रिजल्ट देख कर वह डिप्रेशन में चला गया था, मीणा गांव निवासी राजनाथ यादव का पुत्र सतेंद्र 18 वर्ष पाल सिंह इंटर कॉलेज समयथान में पढ़ता था, बोर्ड का रिजल्ट देखने के बाद से वह परेशान था घरवालों के मुताबिक बीती रात उसने जहर खा लिया घर वाले उसे अस्पताल ले आए इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में उसकी मौत हो गई।

मनोविज्ञानी डॉक्टर धनंजय कुमार का कहना है कि अभिभावक बच्चों पर कैरियर को लेकर ऐसा दबाव बनाते हैं कि उसके मुताबिक परिणाम नहीं आने पर वह डिप्रेशन में चला जाता है रिजल्ट अपने इच्छा के अनुसार नहीं आने पर अभिभावक टोकाटाकी ना करें बल्कि मनोबल बढ़ाएं।

दोपहर में खरीदा था पेंट शर्ट

तीन भाइयों में दूसरे नंबर के सतेंद्र दोपहर में वह रुपए लेकर बाजार गया था और नया पैंट शर्ट खरीद कर लाया था रिजल्ट देखकर उदास था उसके पिता चाचा कोलकाता में व्यवसाय करते हैं।

चचेरे भाई का 5 मई को था गवना

सतेंद्र के चचेरे भाई मंगल का गवना 5 मई को होना था घर पर इसे लेकर तैयारियां चल रही थी सतेंद्र की मौत से घर में मातम पसर गया।