सुनील सिंह गिरफ्तारी–फेसबुक पर लाकप से जेल जाने तक के सफर को अपडेट करने वाला कौन

सुनील के लाकप में डाले जाने से लेकर जेल पहुंचाए जाने तक की वीडियो और फोटो तथा शेर-व-शायरी उनके फेसबुक पर अपलोड हो रही हैं ।

गोरखपुर । हिन्दू युवा वाहिनी भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह और उनके 9 साथियों को राजघाट थाने में गिरफ्तार कर लिया गया। सुनील सिंह की गिरफ्तारी से लेकर जेल के अंदर चले जाने के बाद तक उनका फेसबुक अपडेट किया जा रहा है। बाकायदा वीडियो अपलोड की जा रही है और शेर-व-शायरी लिखे जा रहे हैं।

हिन्दू युवा वाहिनी नेता को धमकी देने के मामले में गिरफ्तार हिन्दू युवा वाहिनी भारत के पदाधिकारी चंदन विश्वकर्मा को छुड़ाने के लिए राजघाट थाने पर पहुंचे सुनील सिंह की पुलिस से खूब झड़प हुई। हालात ऐसे बन गए कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस ने सुनील सिंह और उनके 8 समर्थकों को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी को लाकप में डाल दिया। सुनील के लाकप में डाले जाने से लेकर जेल पहुंचाए जाने तक की वीडियो और फोटो तथा शेर-व-शायरी उनके फेसबुक पर अपलोड हो रही है।

सुनील सिंह के फेसबुक के लगातार अपडेट होने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। मसलन सुनील सिंह के फेसबुक को कौन अपडेट कर रहा है। कौन है जो लाकप से लेकर कचहरी परिसर और उनके जेल के अंदर जाते समय तक की वीडियो बनाता रहा और पुलिस उसे रोक नहीं पाई। इन सवालों का फिलहाल कोई जवाब पुलिस के पास नहीं है और फेसबुक पर नए-नए पोस्ट डाले जा रहे हैं।

सुबह : 09 बजे

सुनील सिंह की गिरफ्तारी से सम्बंधित समाचार पत्रों में छपी खबरें पोस्ट की गईं। साथ ही सबसे ऊपर…वक्त न्याय जरूर करेगा। यह संघर्ष व्यर्थ नहीं जाएगा। जय श्रीराम, लिखा गया था।