सुन्नी हनफी आर्गनाइजेशन के चेयरमैन मौलाना फारूक 15 को शहर में

गोरखपुर। सुन्नी हनफी आर्गनाइजेशन नागपुर के  चेयरमैन मशहूर इस्लामिक स्कॉलर मौलाना मोहम्मद फारुक खान रजव़ी 15 अप्रैल रविवार को शहर में रहेंगे। वह अंजुमन ज्य़ाए मुस्तफा कमेटी की ओर से चक्शा हुसैन जमुनहिया बाग फिरदौस मस्जिद के पास रात 9:30 बजे आयोजित ‘तहफ्फुज़ अकायद सुन्नियत’ कांफ्रेंस में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करेंगे।
कमेटी के मुनाजिर हसन व शादाब अहमद ने बताया कि मौलाना फारूक प्रोजेक्टर स्क्रीन के माध्यम से आडियो-वीडियो क्लिप द्वारा आवाम से खिताब करेंगे। कांफ्रेंस में महराजगंज के मौलाना कमरुज्जमां व मुफ्ती मो. अजहर शम्सी की भी तकरीर होगी। कांफ्रेंस की अध्यक्षता कारी रईसुल कादरी व संचालन मौलाना आफताब आलम करेंगे।