पेशी पर आया आरोपी फरार,दो कांस्टेबल निलंबित

गोरखपुर । मजिस्टे्ट के सामने पेशी के बाद जेल ले जाते समय आरोपित के फरार हो जाने के मामले में जीआरपी के दो कान्स्टेबलों को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही दोनों पर एफआईआर भी दर्ज कराया गया है।

एसपी जीआरपी पुष्पांजलि ने बताया कि जो कान्स्टेबल पेशी के बाद तीनों आरोपितों को जेल ले जा रहे थे उन्हें निलंबित करने के साथ ही फरार आरोपित पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है।

मोबाइल चोरी के तीन आरोपित को जीआरपी ने हिरासत में लेने के बाद मजिस्टे्रट के सामने पेशी पर ले गई थी। मजिस्टे्रट ने तीनों को जेल भेजने का आदेश सुनाया था जिसके बाद दो कान्स्टेबल उन तीनों को जेल ले जा रहे थे। इसी बीच मौका देख उसमें एक हाथ छुड़ाकर फरार हो गया। दो अन्य को संभालने में दोनों कान्स्टेबल दूर तक उनका पीछा नहीं कर पाए और इस बीच आरोपित चंपत हो गया।