गोरखपुर। नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत और जेई एईएस से बचाव के लिए चल रहे अभियान के बीच स्कूल जाने में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर कार्यवाही का सिलसिला जारी है लगातार दूसरे दिन बीएसए एक्शन में नजर आए और गैरहाज़िर मिले 6 और शिक्षकों को निलंबित कर दिया।बीएसए की इस कार्यवाही से टीचरों में हड़कम्प मच गया है।
अनुदेशक व शिक्षामित्र पर भी कार्रवाई की गई 2 दिनों में 14 शिक्षकों पर कार्रवाई हुई है,खजनी के विधायक परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाई का जायजा लेने पहुंचे एक विद्यालय की कक्षा में केवल एक छात्रा मिली,विधायक ने फोन पर बीएसए को बताया कि पुरवा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय इंद्रपुर में सहायक अध्यापक अजित यादव सुबह 9:00 बजे से अनुपस्थित हैं बीएसए ने दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया वही उरुआ क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय प्रथम में निरीक्षण पर पहुंचे बीएसए राम सागर पति त्रिपाठी को प्रधानाध्यापक उर्मिला सिंह व सहायक अध्यापक जयप्रकाश अनुपस्थित मिले दोनों को तत्काल निलंबित कर दिया गया।
पिपराइच क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय में 1 सहायक अध्यापक कुसुम अनुपस्थित मिली उन्हें निलंबित कर दिया गया यही देर से पहुंची प्रधानाध्यापक पूनम सिंह को चेतावनी दी गई प्राथमिक विद्यालय कुसमी बाजार प्रथम में अनुपस्थित मिली सहायक अध्यापक और रुकैया खातून को निलंबित कर दिया गया और देर से पहुंची प्रधानाध्यापक को चेतावनी दी गई।
पिपराइच क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर में अनुपस्थित मिले अनुदेशक अनुदेशक जितेंद्र कुमार का मानदेय काटने का आदेश दिया गया इसी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय आगया में अनुपस्थित मिली शिक्षामित्र इंदिरा इंद्रावती गुप्ता का मानदेय अग्रिम आदेश तक बाधित किया गया है।