स्वच्छ भारत मिशन–शौचालय निर्माण के लिए आठ सौ ग्राम पंचायतों को मिले 24 करोड़

जिले की 800 ग्राम पंचयातें लाभान्वित हुई हैं

गोरखपुर। स्वच्छ भारत मिशन के शौचालयों के निर्माण के लिए शासन से मिला तकरीबन 24 करोड़ रुपया ग्राम पंचायतों में भेज दिया गया है। इस धनराशि से जिले की 800 ग्राम पंचयातें लाभान्वित हुई हैं।

यह जानकारी जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत जिले की 266 ग्राम पंचायतों में 9813 शौचालयों की द्वितीय किस्त की 58878000 रुपया ग्राम पंचायतों को एवं 533 ग्राम पंचायतों की द्वितीय किस्त के लिए 180744000 रुपया भेजा गया है। उन्होंने बताया कि जिले की कुल 800 ग्राम पंचायतों में 23 करोड़ 96 लाख ₹22000 रुपया बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक विकास भवन शाखा से सम्बंधित ग्राम पंचायतों में स्थानांतरित कर दिया गया है।

श्री सिंह ने बताया कि इस रकम से 39937 शौचालय को पूर्ण कराया जाएगा। निर्माण पूरा होने के बाद फोटो कराकर तत्काल अपलोडिंग किया जाएगा। जिलाधिकारी के विजेंद्र पांडियन द्वारा निर्देश भी दिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा जिले के 800 ग्राम प्रधानों एवं सचिवों को शत-प्रतिशत शौचालय पूर्ण कराकर कर खुले में शौच मुक्त घोषित किए जाने का निर्देश दिया है।