लखीमपुर-खीरी । तहसील धौरहरा थाना ईसानगर क्षेत्र के ग्राम ईशापुर में सोमवार को अचानक लगी भीषण आग में साठ घर जलकर पूरी तरह राख हो गये।जिसकी सूचना मिलते ही नवागत तहसीलदार धौरहरा रामदेव निषाद जो कि लखनऊ से आये ही थे नायब तहसीलदार अभिमन्यु कुमार,कानूनगो देवेन्द्र कुमार व ईशापुर के हल्का लेखपाल सहित मौके पर पहुंच कर अग्निपीड़ितो का हाल जाना।
तहसीलदार धौरहरा रामदेव निषाद ने अपनी सूझबूझ व कार्य कुशलता से स्थानीय संभ्रांत व्यक्तियों व स्थानीय उचित दर विक्रेता के सहयोग से प्रत्येक पीड़ित परिवार को दस-दस किलो गेहूँ व दस-दस किलो चावल खाद्यान्न के रूप मे तत्काल उपलब्ध कराया तथा पीड़ितों के आशियानो में रोशनी व छाया हेतु प्रत्येक पीड़ित परिवार को दो-दो लीटर केरोसीन तेल व त्रिपाल उपलब्ध कराया तथा हल्का लेखपाल व उपस्थिति कर्मचारियों को अग्निपीड़ितो का नुकसान का आकलन कर शीघ्र रिपोर्ट तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया जिससे कि अग्निपीड़ितो को जल्द से जल्द दैवी आपदा राहत कोष से राहत राशि मिल सके व उनका जनजीवन सामान्य हो सके। उपरोक्त तहसीलदार की कर्तव्यपरायणता व कार्यकुशलता की ग्राम वासियो ने भूरि-भूरिे प्रशंसा की ।