मिले तो उड़ान भरने को तैयार हैं प्रतिभाएं

प्रतिभाएं बहुत है आवश्यकता है तो उन्हें मंच प्रदान करने की

गोरखपुर। सुमधुर स्वरलहरियां,नृत्य की सुन्दर भंगिमाएं,तालियों की गूँज और पुरस्कृत होती उत्साह से लबरेज प्रतिभाएं।यह युथ युटिल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित समरकैंप के समापन समारोह का अवसर था। विश्वविद्यालय संवाद भवन में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य और विशिष्ट अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।

युवाइण्डिया राष्ट्रीय अध्यक्ष रत्नेश कुमार तिवारी ने माँ  सरस्वती की वंदना की। पूजा और उनकी टीम ने स्वागत गान का अतिथियों का अभिनन्दन किया। वर्षा और उनकी टीम ने देश रंगीला तो साक्षी की टीम डोला रे तो सगुन-पूजा हट जा ताऊ गीत पर सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया। मुख्य प्रशिक्षिका सुमन देवी के निर्देशन में बच्चों ने लौंग लायची,छोटी सी आशा,जूबी डूबी, गणपति बप्पा मोरया जैसे गीतों पर भी अपनी प्रस्तुतियां दीं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमान आदित्य प्रकाश वर्मा(पुलिस अधीक्षक यातायात) विशिष्ट अतिथि श्रीमान अशोक मोदी(वरिष्ठ समाजसेवी), श्रीमती सुधा मोदी (तरु) (वरिष्ठ समाजसेवी). श्रीमती किरण त्रिपाठी (डायरेक्ट नवल्स एकेडमी) उपस्थित रहे। श्रीमान प्रदीप कुमार शर्मा (प्रधानाचार्य जी.आई.सी देवरिया) ने बच्चों की प्रस्तुतियों को सराहते हुए कहा कि प्रतिभाएं बहुत है आवश्यकता है तो उन्हें मंच प्रदान करने की।

अध्यक्ष अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. रविशंकर सिंह ने भी बच्चों की प्रस्तुतियों को खूब सराहा। आकृति विज्ञा अर्पण ने आयोजन का सुन्दर संचालन किया।
इस अवसर पर पूर्व उपाध्यक्ष गोरखपुर विश्वविद्यालय डॉ.चेतना पांडेय, सुरेंन्द्र नाथ तिवारी, पुष्पा तिवारी, गौरव शर्मा, सुकन्या, नवनीत, शैलेन्द्र, इस्लाम , प्रीति, संगीता चौधरी, सीमा, सुगंधा सहित तमाम गणमान्य नागरिक और बच्चे इस अवसर पर उपस्थित रहे।