प्राथमिक शिक्षक संघ जरवल के तत्वाधान में हुआ शिक्षक सम्मान समारोह

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के विशिष्ट कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा शामिल हुए

बहराइच। जरवल रोड उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जरवल के तत्वाधान में ब्लाक संसाधन केंद्र जरवल रोड पर शिक्षक सम्मान समारोह एवं शैक्षिक संवर्धन एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के विशिष्ट कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया विद्यालय के बच्चों द्वारा मां सरस्वती का मनमोहक वंदना गीत व स्वागत गीत की भी प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संतोष सिंह के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षक शिक्षिकाओं ने गजल मां शेरो शायरी से प्रफुल्लित किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकुट बिहारी वर्मा ने सेवा निर्मित शिक्षकों व शिक्षिकाओं को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए कहा कि सेवा के दौरान शिक्षकों की जिम्मेदारी सिर्फ बच्चों को पढ़ाने की होती है जबकि सेवानिवृत्त के बाद शिक्षक के कंधों पर पूरे समाज को पढ़ाने वह बढ़ाने की जिम्मेदारी होती है।

कार्यक्रम के दौरान जरवल ब्लाक के तपेश्वर खेतवा जरवल रोड व अन्य विद्यालयों के छोटे-छोटे बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए शैक्षिक संवर्धन संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ जरवल के अध्यक्ष आसिफ अली ने माननीय मंत्री जी से बीआरसी परिसर में उपलब्ध जमीन पर एक प्रेक्षा गृह निर्माण कराए जाने की मांग की जिस पर मंत्री जी ने उनकी मांग को स्वीकार करते हुए प्रेक्षा गृह निर्माण का आश्वासन दिया इसके अलावा संगोष्ठी को लोकतंत्र सेनानी वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद गुप्ता आनंद पाठक जिला अध्यक्ष प्राथमिक संघ के संरक्षक के के पांडे ब्लॉक अध्यक्ष पयागपुर बृजेश तिवारी आनंद मोहन मिश्रा विशेश्वरगंज विजय कुमार उपाध्याय जिला मंत्री खंड शिक्षा अधिकारी जरवल आर पी सिंह खंड शिक्षा अधिकारी हुजूरपुर अमित श्रीवास्तव अखिलेश वर्मा खंड शिक्षा अधिकारी सिरौलीगौसपुर बाराबंकी आदि लोगों ने भी संबोधित किया ।

इस अवसर पर प्रमोद गुप्ता संतोष वर्मा विजय सिंह समसा कमर रीता सिंह विनोद कुमार कल्पना मिश्रा प्रीति वर्मा आदि अध्यापक व अभिभावक तथा सैकड़ों की संख्या में अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे मदरसा इस्लामिक तालीमुल हिन्द के बच्चो द्वारा योगा पर विशेष प्रस्तुति की गयी।