दस हजार का इनामी बदमाश आलोक राय ने किया कोर्ट में सरेंडर

पुलिस को बदमाश की लम्बे समय से तलाश थी। लगातर दबिश पड़ने के बाद उसने खुद को कोर्ट में  सरेंडर कर दिया। 

गोरखपुर । दस हजार रुपये के इनामी अपराधी आलोक राय ने  कोर्ट में  आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस को उसकी लम्बे समय से तलाश थी। लगातर दबिश पड़ने के बाद उसने खुद को कोर्ट में  सरेंडर कर दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर के निर्देशन में जनपद में घटित लूट, चोरी व अन्य इनामियां अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी गोला के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक गोला की टीम ने गोला थाना क्षेत्र के लुटेरा आलोक राय की तलाश जुटी थी। उसके ऊपर लूट के अलावा हत्या के प्रयास का भी एक मुकदमा दर्ज था। एसएसपी ने उसके ऊपर दस हजार रुपये का इनाम भी रखा था।

सहदोडाड़ निवासी हरबिलास राय का बेटा आलोक राय की तलाश में पुलिस की टीम उसके घर बार-बार दबिश दे रही थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लगातार दबिश और दबाव बनाने के बाद  इनामी बदमाश ने खुद को कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

यह है मुकदमा

आलोक राय के खिलाफ गोला थाने में दो मुकदमा दर्ज है। 392 के अलावा  398 व 307 की धारा में दोनों केस दर्ज है।