उपनिरीक्षक कौशल किशोर के साथ उपनिरीक्षक गौरीशंकर पटेल ने किया गिरफ्तार।
फिरोजाबाद। फिरोजाबाद में थाना उत्तर एसआई श्री कौशल किशोर द्वारा पैदल गस्त एवं तलाश सदिग्ध वाहन एवं व्यक्ति के दौरान रैहना की पुलिया से अभियुक्त निन्शु पुत्र सिद्दी निवासी 60 फुटा रोड सैलई पानी की टंकी के पास थाना रामगढ को 250 ग्राम चरस नाजायज के साथ गिरफ्तार किया है।
फ़र्ज़ी कॉल और मैसेज से है परेशान तो यूज़ करें यह एप, निकाले उसकी डिटेल
इस सम्बन्ध में थाना पर मु0अ0सं0 654/18 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई कौशल किशोर ,एसआई गौरीशंकर पटेल, पवन कुमार,सुमनेश कुमार आदि उपस्थित रहे।firo
गाजीपुर में महिला से कुछ इस तरह ठगे गए 25 हजार रूपये,हो जाए सावधान