एटीएम से दिनदहाड़े एक उचक्का 10 हजार रुपये महिला के एटीएम कार्ड से निकाल भाग निकला
दरभंगा। सोमवार को दरभंगा के विवि थाना के कादिराबाद एचडीएफसी बैंक के एटीएम से दिनदहाड़े एक उचक्का 10 हजार रुपये महिला के एटीएम कार्ड से निकाल भाग निकला। जानकारी के अनुसार महिला पैसे निकलने के लिए पहले एक्सिस बैंक के एटीएम में गयी थी।
आखिरकार वरुण धवन ने शेयर कर दी अपनी गर्लफ्रेंड की फोटो,जानें कौन है?
वहां एक अनजान व्यक्ति ने उसकी मदद करने के नाम पर पिन देख लिया। हालांकि वहां पैसा नहीं मिला। उसके बाद महिला पास ही के एचडीएफसी बैंक के एटीएम पहुंची। पीछे-पीछे वह आदमी भी वहां पहुंचा। महिला से उसका कार्ड लेकर पैसे निकाल कर चलने लगा। महिला ने इसका विरोध किया तो वह अपना पैसा बताकर चलता बना। उसके बाद महिला ने शोर मचाया तो पुलिस पहुंची।
फ़र्ज़ी कॉल और मैसेज से है परेशान तो यूज़ करें यह एप, निकाले उसकी डिटेल
विवि थाना के एएसआई मो अली ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। एटीएम का सीसीटीवी फुटेज निकाला जा रहा है। उसके आधार पर गिरफ़्तारी की कार्रवाई की जाएगी।