रमन सरकार में 3 सेक्टरों में अभी तक 20718 करोड 88 लाख रूपयों का हुआ है घोटाला
छत्तीसगढ़। बीते 10 सालों के आडिट रिपोर्ट से पता चला हैं कि छत्तीसगढ़ की रमन सरकार में 3 सेक्टरों में अभी तक के 20718करोड 88लाख रूपयों का घोटाला हुआ है। जिसकी जानकारी विभागों के पास नहीं है उक्त जानकारी आरटीआई के तहत मिली, मिली जानकारी के मुताबिक कुल घोटाला 20718.88 तीन सेक्टरों में हुआ है। सबसे ज्यादा घोटाला जनरल सेक्टर में 2603 करोड़ 31 लाख रुपया तथा दूसरा सोशल सेक्टर मे 2044 करोड 46 लाख रूपया और तीसरा सेक्टर आर्थिक 8622 करोड़ 79 लाख का घोटाला हुआ है।
घोटालों का खुलासा पिछले दस साल के आडिट रिपोर्ट से हुआ
घोटालों का खुलासा पिछले दस साल के आडिट रिपोर्ट से हुआ है। इस हुऐ घोटालों के हिसाब की जानकारी संबंधित विभागों के पास भी नहीं है यह पूरी जानकारी आर टी आई के तहत मिली हैं। जनता कांग्रेस जे के प्रदेश प्रवक्ता मनीशंकर पान्डेय ने घोटालों की एक प्रेस नोट जारी कर रमन सरकार पर आरोप लगाया है। प्रदेश प्रवक्ता मनीशंकर पान्डेय ने कहा की जब पिछले दस साल के आडिट मे 20 हजार 718 करोड़ 88 लाख का भर्ष्टाचार उजागर हो रहा हैं तो बीते 15 वर्षों मे न जाने कितने हजार करोड़ के घोटाला इस सरकार में हुआ होगा। इस सरकार मे जीरो टारलेंस की बडी बडी बाते करने वाले रमन सिंह जी कहाँ गये इसमें क्यों चुप है सामने आकर जनता को इस भर्ष्टाचार के संबंध मे जवाब दे और तत्काल इस पूरे भर्ष्टाचार की जांच निष्पक्ष स्वतंत्र सीबीआई या हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस से कराये जाने की मांग जनता कांग्रेस जे करती है अगर जल्द जांच की घोषणा यह सरकार नहीं करेगी तो जनता कांग्रेस जे पुरे छत्तीसगढ़ मे इस मांग को लेकर धरना प्रदर्शन जैसे आंदोलन करने व न्यायालय के दरवाजा खटखटाने के लिए बाध्य होंगी।