घटना लखनऊ बहराइच राजमार्ग स्थित देवलखा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास की है
बहराइच। थाना कैसरगंज क्षेत्र के लखनऊ बहराइच राजमार्ग स्थित देवल खा नहर पर एक अज्ञात लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच सुबह से हजारों की संख्या में लोग एकत्रित होकर लाश की शिनाख्त करने पर लगे रहे लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई।
सूचना पर पहुंची पुलिस इस्पेक्टर सावन सिंह ने लाश की खूब देख रेख कराई लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई खबर लिखे जाने तक लाश घटनास्थल पर ही पड़ी रही जानकारी के अनुसार रात्रि मे कहीं मार कर उसे चादर में रखकर उसे महिलाओं के पहने जाने वाली लुंगी से बांध कर नहर में डाल दिया गया था।
यह घटना लखनऊ बहराइच राजमार्ग स्थित देवलखा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के निकट अब्दुल्ला बेहद के पास नहर के अंदर लाश मिली सुबह जब राहगीरों ने देखा तो इसकी सूचना क्षेत्र में करंट की तरह फैल गई तथा हजारों की संख्या में लोग इसे चिन्हित करने के लगे रहे कयास लगाए जा रहा इस युवक की हत्या करके कहीं लाश को ठिकाने लगा कर हत्यारे फरार हो गए, मृतक की कलाई में धागा व पेंट शर्ट हरी तथा जींस पहने हुआ है।