डॉक्टर की तहरीर पर तीन नामजद एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
गोरखपुर। बीती रात नशे में धुत पुलिसकर्मियों ने जिला अस्पताल में जमकर उत्पात मचाया,ड्यूटी पर तैनात डॉ0 राकेश कुमार के साथ मारपीट भी किया और इमरजेंसी रजिस्टर फाड़ते हुए इमरजेंसी में तोड़फोड़ किया।
पुलिस कर्मियों के इस शर्मनाक कृत्य से नाराज डॉक्टरों ने सुबह से कोतवाली में डेरा डाल दिया और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करने के साथ ही इमरजेंसी सेवा ठप करने की बात पर अडिग हो गए।
पुलिस के आलाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद डॉ0 राकेश कुमार की तहरीर पर कोतवाली थाने में अपराध संख्या 70/18 धारा 332 323 504 427 353, दंड विधि अधिनियम 2013- 7, उत्तर प्रदेश चिकित्सा परिचर्या सेवा कर्मी और चिकित्सा परिचय सेवा संस्था (हिंसा और संपत्ति की क्षति का निवारण अधिनियम 2013) 3ए उत्तर प्रदेश चिकित्सा परिचय सेवा कर्मी और चिकित्सा परिचय सेवा संस्था (संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम 2013) 3बी के अंतर्गत नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसमे आरक्षी दुर्गेश पाठक, एसआई अंजनी कुमार, आरक्षी मनोज चौधरी व एक अज्ञात शामिल है।
डॉ0 राकेश कुमार ने पुलिस को दिए अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि मंगलवार की रात इमरजेंसी में ड्यूटी पर तैनात थे । उसी दौरान वर्दी में दुर्गेश पाठक नाम का सिपाही नशे की हालत में लड़खड़ाते हुए लगभग 1:30 बजे इमरजेंसी में आया। उसको कुछ चोटें लगी हुई थी । उक्त सिपाही ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए डॉक्टर से इलाज के लिए कहा जिसपर डाक्टर अपने सहकर्मी फार्मासिस्ट के साथ उनका इलाज करने के लिए उठे तो उक्त सिपाही ने रजिस्टर फाड़ने के साथ मारपीट किया जिसकी सूचना एसआई अंजनी कुमार को देते हुए प्रभारी थाना कोतवाली को दी गई और 100 नंबर पर भी सूचित किया गया। इसके बाद मौके पर पहुंचे 2 अन्य सिपाही नशे में धुत सिपाही दुर्गेश पाठक के पक्ष में डॉक्टर और स्टाफ से अभद्र व्यवहार करने लगे और मारपीट किया, जिससे इमरजेंसी में अफरा तफरी मच गई । घटना की जानकारी राकेश कुमार ने प्रमुख अधीक्षक डॉ0 आर के गुप्ता को देते हुए जिले के उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया।
ताजा जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में जुटे डॉक्टरों ने भारतीय चिकित्सा संघ के पदाधिकारियों से बात कर पुलिस को कार्यवाही के लिए 24 घंटे का समय देने की बात कही जा रही है। इस बीच अस्पताल परिसर में तमाम चिकित्साकर्मियों और सहयोगी कर्मियों का जमावड़ा लगा हुआ है फिलहाल डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर ओपीडी शुरू कर दी है। लेकिन डॉक्टरों ने पुलिस प्रशासन को 24 घण्टे के में आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी का अल्टीमेटम दिया है,अगर 24 घण्टे में गिरफ्तारी न होने पर इमरजेंसी सेवा ठप करने की बात की है।