गोरखपुर । गुलरिहा के सरैया बाजार में 65 साल के एक बुजुर्ग ने खुदकुशी कर ली। कमरा बंद कर शरीर पर मिट्टी का तेल उड़ेल कर आग लगा ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है। आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है।
सरैया बाजार के रहने वाले 65 वर्षीय बांकेलाल निषाद गांव के किनारे खेत में मकान बनवाकर पत्नी साथ रहते थे। पत्नी मायके चली गई थी। वह घर पर अकेले थे। बीती रात में किसी समय उन्होंने अंदर से दरवाजा बंद कर अपने शरीर पर मिट्टी का तेल उड़ेल कर आग लगा ली।
सुबह तक उनकी जलकर मौत हो चुकी थी। सुबह खेत की तरफ गया उनका बेटा अछैबर जब अपने पिता का हाल-चाल जानने गया तो उसने आवाज दी। दरवाजा नहीं खुला। खिड़की से झांक कर देखा तो वह मृत पड़े थे। उसने गांव के अन्य लोगों को सूचना दी और दरवाजा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।