गोरखपुर । एटीएम पर पैसा निकालने गए जालसाज ने झांसा देकर कार्ड बदल लिया और खाते से 2.90 लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित जब बैंक पहुंचा तो उसे जालसाजी की जानकारी हुई। कार्ड लॉक कराने के साथ पीड़ित ने गुलरिहा पुलिस को तहरीर दिया है।
गुलरिहा क्षेत्र के कर्महा बुजुर्ग निवासी जालंधर प्रजापति का एसबीआई गुलरिहा में खाता है। वह एक सप्ताह पूर्व एटीएम कार्ड लेकर भटहट में एक एटीएम से रुपया निकालने पहुंचे थे। पैसा नहीं निकलने पर एक जालसाज ने मदद के बहाने कार्ड बदल लिया।
वह कई बार में खाते से 2.90 लाख रुपये निकाल लिया। जालंधन जब एसबीआई बैंक पहुंचे तो उन्हें खाते से रुपये निकलने की जानकारी हुई। उन्होंने तत्कान एटीएम कार्ड लॉक कराने के बाद कार्रवाई के लिए गुलरिहा पुलिस को तहरीर दिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।