पर्स में 50 हजार रुपये के अलावा गहने और नेवता में मिले रुपये थे।
गोरखपुर ।गोरखनाथ थाना क्षेत्र के जश्न मैरेज हाउस में बहुभोज के कार्यक्रम में घुसे चोरों के गिरोह ने दूल्हे की मां का बैग उड़ा दिया। पर्स में 50 हजार रुपये के अलावा गहने और नेवता में मिले रुपये थे। चोरी की यह पूरी वारदात मैरेज हाउस के सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई है। केस दर्ज कर कैमरे की फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
विकासनगर कालोनी बरगदवा के रहने वाले हरेन्द्र सिंह के बेटे हिमांशु कुमार सिंह की शादी के बाद 22 जून को बहुभोज का कार्यक्रम था। पूरा आयोजन गोरखनाथ क्षेत्र स्थित जश्न मैरेज हाउस से किया गया था। मैरेज हाउस में घुसे किशोरवय चोर ने रात में किसी समय मौका मिलते ही दूल्हे की मां का बैग उड़ा दिया। इससे पहले वह काफी देर तक पर्स पर नजर गड़ाए हुए थे।
समारोह में जब भीड़ कम हुई ज्यादातर लोग जा चुके थे। बचे-खुचे लोग स्टेज पर थे इस बीच किशोरवय चोर ने पर्स की चोरी कर ली और धीरे से निकल गया। सारा सामान समेट कर जब घर जाने की तैयारी शुरू हुई तो बैग गायब होने की जानकारी हुई। हरेन्द्र सिंह ने बताया कि पर्स में 50 हजार रुपये तथा उपहार में मिले रुपये के अलावा सोने के गहने थे।