24 घंटे से हो रही लगातार बारिश के बाद पिपरी गांव में एक विद्यालय की दीवार से सटी दीवार अचानक भरभराकर गिर पड़ी, जिससे चारपाई पर सो रहे एक वृद्ध की मलवे ने दबकर मौत हो गयी
कानपुर देहात। अप्रैल माह से अभी तक पड़ रही भीषण गर्मी को लेकर लोग त्रस्त हो चुके थे। वहीं हल्की फुल्की बारिश होने पर लोगों को राहत नहीं मिल रही थी लेकिन बुधवार से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने ऐसा प्रकोप ढाया कि मंगलपुर क्षेत्र के पिपरी गांव में सन्नाटा पसर गया। दरअसल 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश के बाद पिपरी गांव में एक विद्यालय की दीवार से सटी दीवार दोनों अचानक भरभराकर गिर पड़ी, जिसके समीप चारपाई पर सो रहे एक वृद्ध की मलवे ने दबकर मौत हो गयी। जिसके बाद घर मे कोहराम मच गया। घटनास्थल पर ग्रामीण एकत्रित हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे तहसील कर्मियों ने रिपोर्ट लेकर उच्चाधिकारियों को भेजी है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भरभराकर गिरी कच्ची दीवार
दरअसल पूरा मामला मंगलपुर थाना क्षेत्र के पिपरी गांव का है, जहां जीएस मेमोरियल जूनियर हाईस्कूल के नाम से एक विद्यालय संचालित है। जिसकी बाउंड्रीवाल से सटा उजियारे लाल का हाता है, जो कि कच्चा बना हुआ है। उजियारे लाल के मवेशी वहां बांधे जाने के चलते वह रोजाना की तरह बीती रात भी अपने कच्चे कोठे में चारपाई पर छप्पर के नीचे सो रहे थे। इधर बुधवार दोपहर से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते विद्यालय से सटी उनकी कच्ची दीवार विद्यालय की बाउंड्रीवाल सहित गिर पड़ी। नींद के आगोश में मृतक उजियारे लाल (65 वर्ष) कुछ नहीं समझ सके और वो मलवे के नीचे दब गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। दीवार गिरने की आवाज सुनकर आस पास के लोग दौड़े और एक दूसरे की मदद से उजियारे लाल को मलवा हटाकर बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस व तहसील प्रशासन को दी। जिसके बाद घटना स्थल पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया। वहीं तहसीलदार ने घटना स्थल का निरीक्षण कर पूरी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी है।
कृषि कार्य करता था उजियारे लाल
गांव में कृषि कार्य करके अपनी पत्नी सुखदेवी व दो पुत्र सुदर्शन, राजकुमार सहित चार बेटियों का भरण पोषण कर रहा था। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कहर सा टूट पड़ा है, पत्नी सहित बेटियों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं ग्रामीणों में चर्चा रही कि उजियारे की कच्ची दीवार गांव में बने विद्यालय की बाउंड्रीवाल से सटी थी, दीवार गिरने से उसकी अकस्मात मौत होने से गांव में मातम छाया है। वहीं चर्चा रही कि अगर घटना दिन में होती तो स्कूल खुले होने के चलते बड़ी अनहोनी हो सकती थी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।