गोरखपुर। महेवा मंडी में अतिक्रमण कर नाले पर बनाई गई दो दर्जन दुकानों पर नगर निगम का बुलडोजर चला,इन दुकानों को हटाने के लिए पहले ही निर्देश दिए गए थे इसके बाद भी दुकानदारों ने दुकानें नहीं हटाई थी मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने अभियान चलाकर सभी दुकानों को बुलडोजर से गिरा दिया करीब 200 मीटर तक अतिक्रमण हटाने के बाद निगम ने नाले की सफाई कराई।
टीम ने महेवा नगर निगम स्टोर ,राजीव नगर, महुई सूघरपूर होते हुए महेवा पठानिया तक जाने वाले नाले पर करीब 200 मीटर लंबाई में सफाई कराई, अतिक्रमण हटाने के दौरान वर्षों से दुकानें संचालित कर रहे लोगों ने निगम की टीम का विरोध भी जताया मगर शक्ति के आगे टीक नहीं सके उधर लहलादपुर की वर्मा कॉलोनी में जलभराव को लेकर नगर निगम का नाला सफाई अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा।
नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश सिंह के निर्देश पर निगम की 4 टीमें शहर के विभिन्न हिस्सों में नालों की सफाई में जुटी रही।