गाँव की लाइनें जर्जर हो चुकी हैं, सन 1980 की लाइन है तब से तार नहीं बदलवाए गये हैं
गोण्डा। मामला जनपद गोण्डा के वजीरगंज थाना अंतर्गत ग्राम सभा-नगवा का है। बृहस्पतिवार की सुबह सुबह तार गिरा और उसकी चपेट में एक छुट्टा जानवर आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गयी, उसके साथ साथ कई अन्य छोटे जानवर भी बुरी तरह से जल गये। लाइन कटवाने के लिए फोन किया जाने लगा लेकिन फोन नहीं उठा और जब तक लाइन कटी तब जानवर की एक आँख समेत आधा चेहरा जलके धुआँ उठने लगा।
विद्युत विभाग की इस लापरवाही से किसी इंसान की भी हो सकती थी मृत्यु
आपको बताते चले कि डुमरिया डीह फीडर पर कई बार शिकायत की गयी है कि गाँव की लाइनें बहुत जर्जर हो चुकी हैं उसको बदलवाया जाय पर सम्बंधित अधिकारी टाल मटोल करके पल्ला झाड़ लेते हैं। सन 1980 की लाइन है तब से तार नहीं बदलवाए गये हैं। आये दिन तार टूटते हैं। रिपोर्टर ने जे.ई. से सम्पर्क कर के बात की तो बताया कि हमने सर्वे करवा दिया है और यह बजाज के अंतर्गत सर्वे हुआ है। अब जब वह चाहेंगे तब लगेगा। बड़ा सवाल यह है कि क्या प्रशासन/विद्युत विभाग बड़ी अनहोनी होने पर ही जागेगा।