शालीमार हैचरी के कार्यालय में हुई लूट का हुआ खुलासा, लुटेरे गिरफ्तार  

बीती 1 जुलाई को हुई लूट का 1 महीने बाद हुआ खुलासा, पुलिस की गिरफ्त में आये लुटेरे

 

बहराइच । 1 जुलाई को बीती 1 जुलाई को कोतवाली नगर इलाके के इंदिरा स्टेडियम के ठीक सामने हुई शालीमार हैचरी के कार्यालय लूट का आज महीने भर बाद खुलासा करते हुए पुलिस ने 3 लुटेरो को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस को इनके पास से लूट में इस्तेमाल की गई i20 कार साथ ही असलहे और लूट का 1 लाख 10 हज़ार रुपया भी बरामद हुआ है.लूट को अंजाम देने वाले दो आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिनकी सरगर्मी से तलाश जारी है फिलहाल तीनो अभियुक्तों को जेल रवाना कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- यूपी के फिरोजाबाद जिले में पुलिस ने शातिर अपराधियों का किया पर्दाफाश

बताते चलें की 1 जुलाई को 5 हथियारबंद बदमाशों ने कंपनी के सिविल लाइन स्थित कार्यालय पर धावा बोलकर असलहे की नोक पर 6 लाख 18 हज़ार की लूट को अंजाम दिया था लूट की जानकारी देते हुए कंपनी के मेनेजर ने 1 सफ़ेद रंग की कार में आये लुटेरों द्वारा वारदात को अंजाम देने की बात बताई थी जिस पर डीआईजी देवी पाटन मंडल ने भी घटना स्थल का दौरा कर जल्द से जल्द लुटेरो को पकड़ने के आदेश दिए था जानकारी के मुताबिक थाना दरगाह इलाके के रहने वाला इमरान पोल्ट्री फ़ार्म संचालक है उसको लगता था की कंपनी मुर्गे का रेट कम कर उनके व्यापार को ख़त्म कर रही है।
 ये भी पढ़ें- पराग की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह

जिसके चलते उसने फोन कर कंपनी के कर्मचारी को धमकी भी दी थी लेकिन न मानने पर सबक सिखाने की नियत से उसने अपने चार साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया.लूट का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक सभाराज ने गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को 25 हज़ार के नकद पुरस्कार से  सम्मानित करने की घोषणा भी की है।