मुजफ्फरनगर दंगों के खून से सने हैं अखिलेश यादव के हाथ – योगी आदित्यनाथ

विकास का रास्ता जातिवाद, मजहब और तुष्टिकरण की राजनीति नहीं रोक सकती है – CM योगी

सहारनपुर। कैराना लोकसभा सीट में होने वाले उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सहारनपुर के अम्बेहटा पीर में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। यहां रैली को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि विकास का रास्ता जातिवाद. मजहब और तुष्टिकरण की राजनीति नहीं रोक सकती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की जीत का मतलब है सुरक्षा की जीत और विकास की जीत। हमारे सरकार चीनी मिलों को फिर से शुरू कर रही है। बता दें कि अम्बेहटा पीर सहारनपुर जिले के गंगोह विधानसभा क्षेत्र में आता है जो कैराना लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है । अखिलेश यादव पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव कभी यहां आकर चुनाव प्रचार नहीं कर सकते हैं क्योंकि उनके हाथ मुजफ्फरनगर के दंगों के खून से सने हैं। पश्चिमी यूपी के लोगों में वो अंधविश्वास फैला सकते हैं पर विकास कार्यों को विश्वास पैदा नहीं कर सकते हैं। अब यहां पलायन नहीं होगा क्योंकि हम यहां के लोगों 3 लाख लोगों को नौकरी देने जा रहे हैं। हमने एक साल में यूपी में निवेश को बढ़ावा दिया है। चौधरी चरण सिंह का इससे बड़ा सम्मान नहीं हो सकता है कि हम किसानों के हितों में काम कर रहे हैं। मोदी सरकार ने किसानों को लेकर जितनी योजनाएं शुरू की है कि उतनी किसी पीएम ने नहीं की है। हम किसानों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। हमारी सरकार गन्ना किसानों के स्वाभिमान की रक्षा करेंगे। समय पर गन्ना किसानों के भुगतान करना और युवाओं को रोजगार देने का काम करेगी। युवाओं से अपील करते हुए सीएम ने कहा कि मैं अापसे निवेदन करना चाहता हूं कि आपने हमें चुना है हम आपके भरोसे पर खरे उतरेंगे। आप किसी भी प्रकार के जातिवाद में फंस कर कोई निर्णय ना लें। सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन ने सीएम योगी की रैलीके लिए सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा के लिए छह कंपनी पैरा मिल्ट्री फोर्स, दो कंपनी पीएसी, एक एसपी स्तर का अधिकारी, तीन एएसपी, आठ सीओ, 16 प्रभारी निरीक्षक, 50 दरोगा, 200 पुरुष कांस्टेबल सभास्थल पर तैनात किए गए हैं।

गोरखपुर और फूलपुर की हार से सबक लेते हुए भाजपा ने अब अपना पूरा जोर कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव जीतने पर लगा दिया है। इन उपचुनावों को जीतने की तैयारी और अब तक अपनाई गई रणनीति की समीक्षा करने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा.महेन्द्र नाथ पाण्डेय और महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल सोमवार देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के साथ उनके 5 कालीदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर बैठक की। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डा. दिनेश शर्मा भी मौजूद थे।

कैराना उपचुनाव में विपक्ष एकजुट है। सपा, बसपा, कांग्रेस और रालोद एक साथ है, जो बीजेपी को सीधी टक्कर दे रहे हैं। ऐसे में सीएम की रैलियों को किसी चुनौती से कम नहीं माना जा रहा है। आपको बता दें कि कैराना लोकसभा क्षेत्र की इस सीट से 2014 में हुकुम सिंह जीतकर संसद पहुंचे थे। बीजेपी सांसद हुकुम सिंह के निधन के बाद ये सीट खाली हुई है। बीजेपी ने हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को उम्मीदवार बनाया है। कैराना में 28 मई को मतदान होगा जबकि काउंटिंग की गिनती 31 मई को होगी।