मदरसा बोर्ड रिजल्ट ईद तक आने की संभावना, मूल्यांकन में लाई गई तेज़ी

गोरखपुर। शासन के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा परिषद की तर्ज पर उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद भी परीक्षा परिणाम जल्द घोषित करने की तैयारी में जुट गया है। 28 अप्रैल को परीक्षा खत्म होते ही गुरुवार से मू्ल्यांकन कार्य भी शुरू करा दिया गया है। शासन ने मूल्यांकन शुल्क का भुगतान करने के लिए बजट भी मंजूर कर दिया है। इससे उत्साहित शिक्षक मूल्याकंन कार्य में जुट गए हैं।

उप्र मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल और फाजिल परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन गुरुवार से मदरसा अंजुमन इस्लामियां खूनीपुर में शुरू हुआ। मूल्यांकन कार्य में जिले के 10 अनुदानित मदरसों के 60 शिक्षकों को लगाया गया है। पहले दिन 45 शिक्षकों ने कॉपियां जांचीं। शासन की कोशिश है कि ईद तक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाए।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय कुमार मिश्र ने मूल्यांकन केंद्र का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि परिषद की कोशिश है कि जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाए। अल्प संख्यक जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय के विष्णु प्रकाश राय के मुताबिक मूल्यांकन कार्य 20 दिनों तक संचालित होगा। मूल्यांकन केंद्र के अजीम फारूकी कहते हैं कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही कार्य खत्म हो जाएगा।

मदरसों में 10 मई से 20 जून तक रमजान की छुट्टी होने वाली है। रमजान की छुट्टी में मदरसा शिक्षक मदरसों के लिए रमजान का चंदा वसूलने दूर-दराज के क्षेत्रों में जाते है। ऐसे में कई शिक्षकों ने पहले से ही रिजर्वेशन करा लिया है। इसलिए भी मूल्याकंन कार्य पर खासा जोर है ताकि मूल्याकंन का कार्य प्रभावित न हो।