बिना भेद भाव के प्रत्येक व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना हम सब की जिम्मेदारी – महापौर सीताराम जायसवाल

महापौर ने राजस्व ग्राम ओजी में सरकारी योजनाओं की दी जानकारी

गोरखपुर। गोरखपुर,ग्राम स्वराज अभियान के तहत खजनी के राजस्व ग्राम ओजी में ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि महापौर सीताराम जायसवाल ने सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं और सुबिधा के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली। साथ ही आश्वस्त किया कि बिना भेद भाव के प्रत्येक व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना हम सब की जिम्मेदारी है।जायसवाल ने कहा कि हमारी सरकार कटिबद्ध है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचे।

इस मौके पर उपस्थित खजनी विधायक संत प्रसाद ने कहा कि बेटियाँ आज हमारी अपेक्षा बन रही है, उनको सम्मान मिलना चाहिए, भ्रूण हत्या पूरी तरह से बंद हो। भाजपा के मण्डल प्रभारी विनोद शर्मा,भाजपा नेता जगदीश चौरसिया ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी डॉ सुरेंद्र कुमार मौर्या, डिप्टी मेयर जितेन्द्र सैनी, पार्षद रामभुआल कुशवाहा समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।