गाजीपुर। गाजीपुर के वार्ड नम्बर 16 में स्थित कपूरपुर न्यू कालोनी में पिछले दो साल से रास्ता बनाने का नगर पालिका द्वारा टेंडर पास किया गया था। लेकिन दो साल बीतने के बाद भी सड़क की हालत बद से बदत्तर हो गई, बरसात के मौसम में स्थानीय लोग रास्ते को लेकर काफी परेशान है। सड़क न बनने से बरसात में पानी भर जाता है और कीचड़ होने से आने-जाने में काफी परेशानी होती है जिसकी वजह से आये दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है।
वही इस पुरे मामले में नगर पालिका के अधिशासी अभियंता ने बताया की दो साल पहले टेंडर हुआ है लेकिन अब तक काम नही हुआ है। हमने ठेकेदार को बोल दिया है की पहले गिट्टी डालकर रास्ता सही कराओ और फिर बरसात खत्म होने के बाद इंटरलाकिंग किया जायेगा। उसने हमसे तीन दिन का समय माँगा है, रास्ता सही हो जायेगा।