विद्या के मंदिर को चोरों ने बनाया एक बार फिर निशाना

चोरों द्वारा विद्यालय परिसर के कक्षों के दरवाजे के लॉक तोड़कर विद्यालय में चोरी की गई

हरदोई, कछौना। विद्या के मंदिर को चोरों ने बनाया फिर निशाना। कोतवाली क्षेत्र कछौना के प्राथमिक विद्यालय त्योरी में सोमवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देकर कीमती सामान जैसे बैट्री, सोलर प्लेट, रसोइयों का सामान आदि पार कर दिया। इंचार्ज अध्यापक की सूचना पर चोरों के खिलाफ कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र कछौना के प्राथमिक विद्यालय त्योरी में सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों द्वारा विद्यालय परिसर के कक्षों के दरवाजे के लॉक तोड़कर विद्यालय में रखा सामान दो बैटरी, एक इनवर्टर, दो वाई-फाई, मशीन की प्लेटें व रसोई घर में सभी बर्तन राशन, थाली, तसला भगोना, गिलास, चम्मच आदि सामग्री चोरी कर ले गए। जब मंगलवार की सुबह इंचार्ज अध्यापक मनोज सिंह विद्यालय पहुँचे तो वहां की पूरी स्थिति देखकर दंग रह गए। विद्यालय परिसर में बैटरी का तेजाब फैला पड़ा था, कक्षों के दरवाजे के पल्ले टूटे पड़े थे। चोरों ने पूरी फुर्सत के साथ घटना को अंजाम दिया। यहां तक कि नौनिहाल बच्चों के राशन तक को उठा ले गए जिसके चलते मंगलवार को बच्चे मिड्डे मिल से वंचित हो गए। एच सी एल फाउंडेशन द्वारा विकास खंड कछौना को सर्वांगीण विकास के लिए गोद लिया गया है। प्राथमिक शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए विद्यालयों में प्रोजेक्टर, बैटरी, इनवर्टर, बच्चों के बैठने के लिए बेन्चें, पुस्तकालय आदि की सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं, जिससे परिषदीय स्कूलों को कान्वेन्ट स्कूल की तरह शिक्षण व्यवस्था मुहैया हो सके लेकिन ग्रामीणों की उदासीनता के कारण क्षेत्र में चोर सक्रिय हो गए हैं जो विद्यालयों में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

अभी तक दो दर्जन विद्यालयों में चोरो द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका हैं जिसमें कई चोरियों का खुलासा भी हो चुका है

अभी तक दो दर्जन विद्यालयों में चोरो द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं जिसमें कई चोरियों का खुलासा भी हो चुका है। एक दर्जन चोर जेल भी जा चुके हैं। उसके उपरांत भी स्कूलों में चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है जबकि ग्रामीणों के अनुसार गाँव में कच्ची शराब के व्यवसाय के कारण चोरी की घटनाओं में इजाफा हो रहा है ग्रामीणों व पुलिस के बीच सही संवाद स्थापित न होने के कारण अराजकतत्व सक्रिय रहते हैं।

कछौना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457 व 380 में मामला दर्ज कर लिया है

इंचार्ज अध्यापक मनोज सिंह के शिकायती पत्र पर कछौना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457 व 380 में मामला दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र मोहन सरोज ने बताया कि चोरों की तलाश हेतु पुलिस टीम गठित कर संभावित स्थानों पर दबिश दी गई है। चोरी का शीघ्र ही खुलासा किया जाएगा। क्षेत्राधिकारी बघौली अखिलेश राजन ने बताया कि शीघ्र ही ग्रामों में ग्राम चौपाल लगाकर पुलिस व ग्रामीणों के बीच संवाद स्थापित करने के लिए ग्राम सुरक्षा समितियां सक्रिय की जायेंगी जिससे आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा। वहीं नौनिहाल बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले चोरों को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा।