बकरे के पेट पर उर्दू में अल्लाह लिखा हुआ है जिसको देखने और खरीदने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे है
रिपोर्ट @ पुनीत मिश्रा –
फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद के थाना शमशाबाद में इन दिनों बड़ी जोर से चर्चा का विषय बना हुआ है। दूर दूर से आकर लोग बक़रे को देख रहे है और रोज इस बकरे के नए नए भाव लगा रहे है। दरहसल ये बकरा यू ही खास जो है।
खास बात ये है की बकरे के पेट पर उर्दू में अल्लाह लिखा हुआ है जिसको देखने और खरीदने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे है। पूरा वाकया है फर्रुखाबाद के शमशाबाद के पलिया गांव का जहा बकरा मालिक रमेश राजपूत को पता ही नहीं था की उनका बकरा इतना कीमती है। उनके घर में रिस्तेदारो ने जब उनको बताया तो ये खबर आस-पास के गावो में आग की फ़ैल गई जिसको पता चला वो बकरे को दौड़ते हुए देखने चला आया।
मुसलमानो के त्यौहार बकरीद को पास आते हुए हर वो मुसलमान इस बकरे को खरीदना चाहता है और इस बकरे की क़ुरबानी भी देना चाहता है आज इस बकरे का भाव एक लाख रुपए तक पहुंच गया है। लकिन बकरा मालिक रमेश राजपूत बकरा इससे भी ऊंचे दामों में बेचना चाहते है। हमारी टीम ने एक पास के ही मौलाना को बुलाकर हक़ीक़त जानना चाही तो उन्होंने हमारे शक को सही करके दिखाया और उस उर्दू के शब्द को एक एक पढ़कर भी दिखाया।