बकरी चराने गयी मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी, आरोपी को लोगो ने पीट किया पुलिस के हवाले

गोरखपुर। मुख्यमंत्री के जिले में  एक गांव की 8 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है, लोगो ने आरोपी को पकड़ कर पीटा फिर पुलिस के हवाले कर दिया।

प्राप्त सूचना के मुताबिक गुलरिहा थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली माशूम बच्ची अपनी दो छोटी बहनो के साथ घर से थोडी दूर पर स्थित चिलुआताल के किनारे सुबह बकरी चराने गयी थी, लगभग 10 बजे उसके ही गांव का 35 वर्षीय रुदल पुत्र बुद्दु निषाद वहां पहुँचा और पीड़िता से बोला तुम्हारी बकरी ताल के किनारे चली गयी है, वहां मौजूद अन्य बच्चों को डाट कर भगा दिया।

मासूम बच्ची बकरी देखने अभी थोडी ही दूर गई थी कि आरोपी जबरजस्ती उसे ताल के किनारे झाडियों में उठा ले गया और उसके साथ दरिन्दगी की सारी हदों को तोड दिया, बहन के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी 6 वर्षीय छोटी बहन अपने घर दौड कर पहुँची और मां से बोली “माई जल्दी चलू रुदला दीदी के बेईज्जत करत बा”, पीड़िता के मां के मुताबिक पीडिता जब वह घटनास्थल पर पहुँची तो बच्ची अचेत अवस्था में पानी के छोर पर लहूलुहान पड़ी थी, उसकी मां कंधे पर लाद कर बच्ची को सड़क के किनारे पहुँची तब तक छोटी बहन ने आरोपी को देखते ही मां से बता दिया कि रुदल ने दीदी के साथ गलत काम किया, इतने में मां ने बच्ची को नीचे रखकर अरोपी को दबोचा तो आरोपी गाली गलौज करते हुऐ उसको भी दुष्कर्म करने की धमकी दे बैठा, इसके बाद मां के शोर मचाने पर खेत में काम कर रहे ग्रामीण ईकठ्ठा हुए और आरोपी को दौडा कर दबोच लिया, इधर सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने अरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गयी और पीड़िता की मां के तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 376 व लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 के अनुसार 3 व 4 पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

गुलरिहा इंस्पेक्टर जयदीप कुमार वर्मा ने बताया कि मुकदमा कायम कर लिया गया है। आरोपी हिरासत में है और मासूम बच्ची का चिकित्सकीय मुआईना के उपरांत आशा ज्योति केन्द्र को सौंप दिया गया है।