पीड़ित मां-बेटी ने छोड़ा गांव,छेड़खानी का आरोपी दबंग दे रहा धमकी

महिला और उसकी बेटी का आरोप है कि चौरीचौरा पुलिस की लापरवाही से उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है।

गोरखपुर । चौरीचौरा क्षेत्र के एक गांव में 10 दिन पूर्व मॉ-व बेटी के साथ हुई छेडखानी के मामले में दबंग आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। उधर, आरोप है कि मुकदमें में समझौते के लिए दबंग लगातार उन्हें धमका रहा है। धमकी से डरी सहमी महिला ने बेटी के साथ गांव छोड़ दिया है। वह अपने रिश्तेदार के यहां रह रही है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही वह गांव लौटेगी।

महिला और उसकी बेटी का आरोप है कि चौरीचौरा पुलिस की लापरवाही से उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है। जिस युवक को पुलिस गिरफ्तार करने के प्रयास में लगे होने का दावा कर रही है वह गांव में पहुंच कर मां-बेटी को धमकी दे रहा है। युवक की धमकी से परेशान होकर उन्होंने गांव छोड़ दिया है। महिला ने आरोप लगाया है कि उसने थाने की पुलिस, एसएसपी और आईजी से न्याय की गुहार लगाई थी लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। चौरीचौरा पुलिस ने आरोपी युवक को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है। उसका यह भी आरोप है कि चौरीचौरा पुलिस भी आरोपी से मिली हुई है।

एसएसपी शलभ माथुर ने कहा कि आरोपी युवक की गिरफ्तारी कराई जाएगी। महिला और उसकी बेटी की सुरक्षा का जिम्मा पुलिस का है।

9 जुलाई को मॉ-बेटी ने गांव के सचिन पासवान पर छेडखानी का आरोप लगाया। मामले में पुलिस ने धारा 323, 504, 506 व 354 के तहत केस दर्ज कर लिया लेकिन आरोपी की अभी तक गिरफतारी नहीं कर पाई। आरोप है कि सचिन और उसके पक्ष के लोगों द्वारा मां-बेटी पर केस उठाने का दबाव डाला जा रहा है। उन्हें जानमाल की प्रतिदिन धमकी दी जा रही है। उसने मुख्यमंत्री के कैम्प कार्यालय, आईजी व फोन पर एसएसपी से गुहार लगाई थी।

इस सम्बंध में एसएसपी शलभ माथुर ने कहा कि आरोपी युवक की गिरफ्तारी कराई जाएगी। महिला और उसकी बेटी की सुरक्षा का जिम्मा पुलिस का है। वह इस मामले में जांच कराकर कार्रवाई कराएंगे।