बरसात में विधालय भवन की दीवार गिरी, टला बड़ा हादसा

फर्रुखाबाद,जहानगंज। बरसात में अचानक विधालय के पुराने भवन की दीवार गिरने से बड़ा हादसा टल गया। क्योंकि जिस समय भवन की दीवार गिरी उस समय बच्चे विधालय में नही थे। क्योंकि जिस समय दीवार गिरी उस समय विधालय में जल भराव हो गया था, जिससे बच्चे विधालय में नही पंहुचे। गिरे हुए विद्यालय के भवन को खस्ता होने के चलते प्रयोग किया नही जा रहा था।

विकास खंड कमालगंज के इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विधालय जहानगंज में ही जूनियर विधालय है। इंग्लिश मीडियम में कुल 119 छात्र पंजीकृत है। बीते दिन से हो रही बरसात से विधालय के निकट बना पुराना भवन पानी से भीग गया। जिसके बाद बीती रात वह अचानक भवन भरभराकर गिर गया। जिस समय भवन की दीवार भरभरा कर गिरी उस समय बरसात हो रही थी। वही विधालय में जल भराव होंने से कोई छात्र पढने नही आया था। गिरा हुआ भवन पुराना था जिसका प्रयोग वर्तमान में नही हो रहा था। लेकिन वर्तमान मे जो पुराना भवन अभी गिरा है वह नये संचालित विधालय के निकट था। जिससे विभागीय अधिकारी किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे थे। क्योंकि अधिकांश बच्चे उसी भवन के इर्दगिर्द खेलते थे। जिस समय भवन गिरा तो उसका मलवा नये भवन के बरामदे में गिरा।

विधालय के प्रधानाचार्य कुलदीप यादव ने बताया कि उन्होंने विधालय में जल भराव होने के कारण किसी भी छात्र को जाने नही दिया। विधालय के बच्चो को जूनियर में बैठाया गया है। विधालय परिसर में बच्चे सुरक्षित नही है। पहले कई बार विभाग को भवन गिराने के लिये लिखकर दिया जा चुका है।