रास्ते में भरा पानी, जनता परेशान

रास्ते में घुटनों तक पानी भरा हुआ है जिससे स्थानीय लोग काफी परेशान है,  कई बार प्रधान व जिला प्रशासन से शिकायत भी की गई लेकिन अबतक कोई कार्यवाही नहीं हुई

गाजीपुर। गाजीपुर जिले के कैलाशपूरी कालोनी की बात करे तो यहाँ रास्ते में घुटनों तक पानी भरा हुआ है जिससे स्थानीय लोग काफी परेशान है। वही कई बार प्रधान व जिला प्रशासन से शिकायत भी किया गया लेकिन किसी ने सुधि नही लिया जिससे इस कालोनी में रहने वाले लोग काफी परेशान है। इसी पानी के बीच से बच्चे स्कूल जाते है और लोग अपने काम पर जा जाते है।

इस मामले में कालोनी के एक युवक ने बताया की हमारे कालोनी में पानी की निकासी नही है जिसकी वजह से यहाँ पानी लगा रहता है ऐसे में इसी रास्ते से पानी के बिच बच्चे स्कूल जाते है और लोग अपने काम पर जाते है। इस मामले में हमने प्रधान से भी बात की है लेकिन कोई सुनवाई नही हुई है। हमारे यहाँ प्रधान ने कोई विकास कार्य नही कराये है सिर्फ अपने वोट बैंक क्षेत्र में ही विकास कराये है। छोटे बच्चे अपना चप्पल निकालकर पानी के बीच से गुजरते है।

वही इस पुरे मामले में उपजिलाधिकारी से पूछा तो कहा की हमने कैलाशपुरी कालोनी का जायजा लिया है एक से दो दिन में वहा का पानी साफ हो जायेगा और निकासी भी होगी।