पति से मामूली विवाद में सैनिक की पत्नी ने लगा ली फांसी

गोरखपुर। कैम्पिययरगंज के हड़खोरी गाव मे शालिनी मिश्रा पत्नी आदित्य मिश्रा उम्र तकरीबन 36 साल फासी लगा कर आत्महत्या कर ली।पति आदित्य मिश्रा का कहना ये है कि कोई खास विवाद नही था। आदित्य आर्मी में है और काश्मीर में पोस्टेड हैं । इस समय छुट्टी पर आये थे। कल रात को घर पर बच्चो को लेकर बहुत मामूली सा विवाद हो गया । उसी विवाद को लेकर रात को पता नही कब फासी लगा लिया । घर मे सिर्फ बच्चे और पति पत्नी थे । आज सुबह जब नीद खुली तो घर मे कोई आहट न होने पर दूसरे कमरे में जाकर देखा तो पत्नी ने फासी लगा रखा था। आदित्य ने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर सीओ आशुतोष कुमार, एसओ अनुज कुमार सिंह ने पहुचकर लास का पनाचनाम करा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।