जिला अस्पतालके चौखट पर तडपता रहा युवक,कोई सुध लेने वाला नही

सीएम सिटी के जिला अस्पाताल की ये हालत है, तो बाकी जगहों पर क्या हालात होंगे, इसका अंदाजा आप स्वयं ही लगा सकते है। 

गोरखपुर  जिला अस्पताल के चौखट पर तडपता युवक, इलाज के अभाव में चौखट पर बीमार युवक, जी हां गोरखपुर के जिला अस्पताल के इमरजेंसी गेट के सामने फर्स पर ये युवक दर्द से तडपता नजर आया, लोग इसको तडपते देख महज तमाशबिन बने रहे, आपको बतादे, कि डाक्टर एक ऐसा नाम जिसको सुनते ही जहन में एक ऐसी छवि बनती है, की ये वही इंसान है जिसे धरती के भगवान के नाम से जाना जाता है और ये हमारे तकलीफों को सुन और समझ कर उसे दूर कर देने का दम्भ भरते है |

 सीएम योगी के गृह जनपद के जिला अस्पताल में कार्यरत डाक्टरों की आपको बतादें की पिछले दो दिनों से एक विक्षिप्त युवक जिला अस्पताल के आकस्मिक सेवा के समीप बने बाइक सेड के अन्दर पीड़ा से कराह रहा है, लेकिन उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं, और यही डाक्टर उस बाइक सेड में रोज अपनी बाइकों को पार्क करते है, और उसे नजर अंदाज कर वहा से चले जाते है, वह विक्षिप्त युवक वहा से गुजरने वाले सभी लोगो को  इस नजर से देखता है, की कोई उसके पास जाकर उसके दर्द को समझे और उसे उस दर्द से निजात दिला दे, दर्द से कराहता वह युवक विक्षिप्त होने की वजह से अपने दर्द को भी बयां नही कर पा रहा है  | आपको बतादें की इस विक्षिप्त युवक के एक पैर में गहरा घाव है, जिस पर मख्खियाँ भिनभिना रही है, और उसके घाव में कीड़े भी अपना घर बना चुके है, इसके दर्द को उसके सिवा  और दूसरा कोई नहीं समझ सकता है |

 अगर सीएम सिटी के जिला अस्पाताल की ये हालत है, तो बाकी जगहों पर क्या हालात होंगे, इसका अंदाजा आप स्वयं ही लगा सकते है, हमें उन डाक्टरों पर शर्म आती है, जो इस पेशे से जुड़ने से पहले  लोगो की सेवा करने के लिए कसम खाते है, और उसे भूल डाक्टर जैसे विस्वसनीय पेशे की गरिमा को धूमिल भी करने का काम करते है, अब देखना ये होगा, कि ये सफेद पोस भगवान रूपी डाक्टारो के अंदर इंसानियत कब जागती है |