दबंगई – चोर ने सिपाही को दौड़ाया, पुलिस आई हरकत में, 6 को दबोचा

गोरखपुर। तिवारीपुर के डोमखाना में चोरी के मोबाइल के साथ पकड़ा गया युवक हॉक दस्ता के सिपाही के साथ हाथापाई पर आमादा हो गया आरोपी के समर्थन में स्थानीय लोग भी जुड़ गए और सिपाही को मारने के लिए चोर ने दौड़ा लिया।

सिपाही वहां से किसी तरह निकलकर सूरजकुंड क्रासिंग पहुंचा और थाने पर सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची फोर्स ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया,लेकिन मोबाइल फोन चोरी करने का आरोपी फरार हो गया।

तिवारीपुर थाने में हॉक दस्ते में तैनात एक सिपाही को मोबाइल चोर की जानकारी मिली थी सूचना पर वरुण थाना पहुंचे और एक युवक को चोरी के मोबाइल के साथ पकड़ भी लिया इस बीच सादे वर्दी में सिपाही से युवक उलझ गया और हाथापाई करने लगा इस दौरान स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई सिपाही ने अपना परिचय दिया तो गुस्साए चोर और लोगो ने उसे मारने के लिए दौड़ा लिया सिपाही मौके से भाग खड़ा हुआ।

पुलिस सिपाही की बाइक बरामद कर आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है पुलिस के मुताबिक चोरी के आरोपी युवक का नाम बंसी है।