चोरों ने नकब लगाकर संदूकों में रखी नगदी समेत लाखों के आभूषणों पर किया हाथ साफ

 

हरदोई पाली। पाली क्षेत्र के गांव सिंघापुर में अज्ञात चोरों ने नकब लगाकर संदूकों में रखी नगदी समेत लाखों के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया।सुबह पीड़ित परिवार द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस सिर्फ जांच पड़ताल कर वापस चली आयी।वहीं दोनो संदूक कुछ दूरी पर खेत में पाए गए।
क्षेत्र के गांव सिंघापुर निवासी राजेन्द्र पुत्र रामभजन अपनी पत्नी मंजू पुत्र आशीष,अभिषेक, अनिलेश के साथ मंगलवार की रात बरामदा में सोए हुए थे।रात को ही अज्ञात चोरों द्वारा खेत की तरफ स्थित कमरे की नींव में नकब लगा दी।और चोर कमरे में रखे दो संदूक निकाल ले गए।

पीड़ित की पत्नी मंजू ने बताया कि कुछ दिन पहले ही उसके पति ने भैंस बेचीं थी वही नगदी संदूक में रखी हुई थी

कुछ दूरी पर ले जाकर चोरों ने संदूक को तोड़कर उसमें रखे 59 हजार रुपये,सोने की चैन,मंगलसूत्र,चांदी की दो जोड़ी पायल आदि समान पर हाथ साफ कर दिया।पीड़ित की पत्नी मंजू ने बताया कि कुछ ही दिन पूर्व उनके पति द्वारा भैंस बेंची गयी थी वही नगदी संदूक में रखी हुई थी।उनके परिवार को सुबह घर में चोरी होने की जानकारी मिली।गांववासियों ने एक खेत में संदूक पड़े होने की उन्हें सूचना दी।सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी जुटाई।फिलहाल अभी तक पुलिस चोरों का कोई सुराग नहीं लगा सकी थी और न ही मामले का मुकदमा दर्ज किया है।