बाईक सवार बदमाश ने छीन लिये बुजुर्ग महिला से तीस हजार

बुजुर्ग महिला पंजाब नेशनल बैक से रूपया निकाल कर पैदल घर जा रही थी

गोरखपुर। बडहलगंज थाना क्षेत्र समय स्थान भींटी निवासिनी लालमुनी देवी गोला के चंद चौराहा स्थित पंजाब नेशनल बैक से सोमवार दिन में करीब साढे ग्यारह बजे तीस हजार रूपया निकाल कर पैदल ही गोला मार्केट के रास्ते घर जा रही थी बुजुर्ग महिला अम्बेडकर कन्या विद्यालय के पहले रिलायंस टावर मोड पर पहुंची थी कि तभी पीछे से पल्सर सवार काला टी सर्ट पहना युवक महिला के पैर पर बाईक चढा दिया और तीस हजार रूपया छीन लिया।

महिला जब तक कुछ समझ पाती तब तक बाईक सवार बदमाश फरार हो चुका था। महिला के शोर मचाने पर लोगो ने 100 न0 पर सूचना दिया।

लगभग आधे घंटे बाद पहुची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। और महिला को थाने बुलाया।