दस हजार का इनामी चढा पुलिस के हत्थे,कार्बाइन रखने का है आरोप

पुलिस ने  इस मामले बिहार से कार्बाइन लाने वाले आरोपी शुभम मिश्रा को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

 

गोरखपुर ।खोराबार क्षेत्र के कुसम्ही बाजार में कार्बाइन मंगाने वाले मुख्य आरोपी अमरजीत जायसवाल को  पुलिस ने रामनगर करजहां के पास से गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने उसकी गिरफ्तारी के लिए दस हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। इस मामले में पुलिस ने बिहार स  कार्बाइन लाने वाले आरोपी शुभम मिश्रा को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मुख्य आरोपी के गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए एसपी सिटी विनय कुमार सिंह ने बताया कि खोराबार पुलिस और स्वॉट टीम ने 23 मई को कुसम्ही बाजार में कास्मेटिक की दुकान में चलाने वाले शेषनाथ जायसवाल के घर और दुकान में छापेमारी की। शेषनाथ के मकान की छत से कार्बाइन और मैगजीन बरामद हुई। पूछताछ में शेषनाथ ने इस संबंध में अनभिज्ञता जताया।

बाद में मुखबिरी करने वाले पिपराइच क्षेत्र के रक्षवापार गांव निवासी शुभम मिश्रा पर ही संदेह होने पर पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ कि तो उसने बताया कि शेषनाथ जायसवाल के बड़े भाई अमरजीत ने उसे फंसाने के लिए छत पर कार्बाइन रखवाई थी। उसने शेषनाथ के पड़ोसी जितेन्द्र भुज के द्वारा कार्बाइन और दो मैगजीन एक बैग में करके उसके छत पर रखवाया था। शेषनाथ का अपने बड़े भाई अमरजीत से प्रापर्टी का विवाद चलता है। इसको लेकर वह उससे खुन्नस रखता है। पुलिस ने शुभम मिश्रा को गिरफ्तार कर अमरजीत और जितेन्द्र के घर पहुंची तो वह फरार मिले।

अमरजीत पर था दस हजार का इनाम

अमरजीत जायसवाल की गिरफ्तारी नहीं होने पर एसएसपी ने उस पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। रविवार को खोराबार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अमरजीत कहीं जाने की फिराक में रामनगर करजहां चौराहे पर खड़ा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।

जितेन्द्र भुज की नहीं हो सकी है गिरफ्तारी

शेषनाथ जायसवाल के छत पर उसके पड़ोसी जितेन्द्र भुज के माध्यम से कार्बाइन और मैगजीन रखवाया गया था। इस मामले में दो अभियुक्त शुभम मिश्रा और अमरजीत जायसवाल की गिरफ्तारी के बाद अभी भी तीसरा अभियुक्त जितेन्द्र भुज पुलिस की पकड़ से दूर है।

बिहार प्रांत के सिवान जिले के अरनवा कस्बे से शुभम मिश्रा ने कार्बाइन और दो मैगजीन खरीद कर लाया था। पुलिस की पूछताछ में उसने 75 हजार में कार्बाइन और दो मैगजीन खरीदने की जानकारी दी थी।