अर्न्तजपदीय गिरोह के सदस्य को पुलिस ने दबोचा,93 हजार नकदी समेत तीन एटीएम कार्ड बरामद

ठगी करने वाले गिरोह के लोग गोरखपुर समेत आसपास जिलों में सक्रिय है। वह एटीएम बूथ पर भोली-भाली जनता को झांसा में लेकर कार्ड बदलकर जालसाजी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते है।

गोरखपुर । आसपास जिलों में एटीएम कार्ड बदलकर लोगो  से ठगी करने वाले अर्न्तजनपदीय गिरोह के एक सदस्य को कौड़ीराम में बांसगांव पुलिस ने धर दबोचा। तलाशी में उसके पास से तीन एटीएम कार्ड और करीब 93 हजार रुपया भी बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार इस गिरोह के लोग गोरखपुर समेत आसपास जिलों में सक्रिय है। वह एटीएम बूथ पर भोली-भाली जनता को झांसा में लेकर कार्ड बदलकर जालसाजी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते है।

जालसाज के पकड़े जाने का खुलासा करते हुए बांसगांव इंस्पेक्टर गिरजेश तिवारी ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर एटीएम से ठगी करने वाले बदमाशों की तलाश में टीम लगी हुई थी। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि कौड़ीराम बाजार में एक व्यक्ति एटीएम बूथ पर जालसाजी के नीयत से खड़ा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जालसाज को पकड़ ली।

तलाशी में उसके पास से तीन एटीएम कार्ड के साथ 93410 रुपया बरामद हुआ। पूछताछ में उसकी पहचान बांसगांव क्षेत्र के बेदौली गांव निवासी सुरजीत कुमार विंद के रूप में हुई। पुलिस को उसने बताया कि उनके गिरोह में बांसगांव क्षेत्र के रघुआडीह गांव निवासी छोटू और चूड़ामणि उर्फ सोनू पाठक के रूप में हुई। उसने बताया कि उसका गिरोह आसपास के जिलों देवरिया, कुशीनगर, संतकबीर नगर, आजमगढ़, महराजगंज आदि जिलों में भी इस काम को अंजाम देता है।

ऐसे करते हैं ठगी

पुलिस की पूछताछ में जालसाज ने बताया कि उसके गिरोह के लोग एटीएम मशीन पर लाइन में खड़े ग्राहकों के पीछे खड़ा हो जाते है। वह गवार और भोले-भाले लोगों को जब एटीएम से धन निकासी के प्रासेस में लगे होते है तो पीछे से यह सब जोर जबरदस्ती कर आगे वाले को हटाने का प्रयास करने शुरू कर देते हैं। ऐसे में ग्राहक हड़बड़ी में आकर मशीन में प्रासेस को बिना कैंसिल किए ही लाइन से हट जाता है। फिर वह इस प्रासेस को आगे बढ़ाकर उसके खाते से रुपये की निकासी कर फरार हो जाते है।